fbpx
Skip to main content

Activities

25 अगस्त 2019

विद्यावाचस्‍पति पं. मधुसूदन ओझा जन्‍म महोत्‍सव समारोह

विश्‍वगुरुदीप आश्रम शोध संस्‍थान द्वारा समीक्षाचक्रवर्ती महामहोपदेशक विद्यावाचस्‍पति पं. मधुसूदन ओझा के 153 वें जन्‍म महोत्‍सव के पावन पर्व पर राष्ट्रिय संगोष्‍ठी व सम्‍मान समारोह एवं मधुसूदन ओझा चित्र एवं काव्‍य प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 24 अगस्‍त 2019 को राजस्‍थान संस्‍कृत अकादमी सभागार में आयोजित किया गया।


संगोष्‍ठी का विषय- ‘विद्यावाचस्‍पति पं. मधुसूदन ओझा : सारस्‍वत वाङ्गमय की साधना’ था। इस विषय पर काफी संख्‍या में वक्‍ताओं ने अपने विचार व्‍यक्‍त किये। संयोजक महामण्‍डलेश्‍वर स्‍वामी ज्ञानेश्‍वरपुरी जी ने डॉ. नारायण शास्‍त्री कांकर, डॉ. दयानन्‍द भार्गव, देवर्षि कलानाथ शास्‍त्री, पं. अनन्‍त शर्मा व संस्‍कृत क्षेत्र में विशिष्‍ट कार्य करने वाले व विशिष्‍ट योगदान देने वाले संस्‍कृत के कई विद्वानों व संस्‍कृत प्रेमियों का सम्‍मान किया।

madhusudani 4

प्रो. दयानन्द भार्गव

madhusudani 1

मधुसूदन ओझा काव्‍य प्रदर्शनी

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता ढहर के बालाजी महन्‍त श्री हरिशंकर वेदान्‍ती महाराज ने की। सभी वक्‍ताओं ने ओझा जी द्वारा वेद में विज्ञान के पक्ष को उजागर करते हुए उनके सारस्‍वत वाङ्गमय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अन्‍त में संयोजक स्‍वामी ज्ञानेश्‍वरपुरी जी महाराज ने आगन्‍तुक सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया।

madhusudani 5

संस्कृतभारती संस्था का सम्मान

Public

madhusudani 2

 

पत्रिका