fbpx
Skip to main content

Activities

22 अक्टूबर 2020

Diploma Courses 2020

विश्वगुरुदीप आश्रम शोध संस्थान द्वारा भारतीय प्राच्य विद्या पाठ्यक्रमों का उद्घाटन किया गया। 

Following diploma programs are offered:

Click for Admission FORM

01

Yoga in Daily Life Diploma

p4

 Jyotish

p2

Introduction to Vedic Ceremonies

p3

Post Graduate Diploma in Computer Application

p5

Diploma in Manuscriptology and Paleography

p6

Introduction to Ayurveda

p7

Introduction to Vedic Mathematics

p8

 

अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवलन के बाद इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महंत हरिशंकर दास "वेदांती" महाराज ने अपने आशीर्वचनों द्वारा उपस्थित श्रोताओं का ज्ञानवर्धन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जगद्गुरुरामानन्दाचार्य विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ.माताप्रसाद शर्मा। उन्होंने संस्थान को विश्वविद्यालय द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि पूर्व मनोचिकित्सक SMS अस्पताल के डॉ. दयाराम स्वामी ने संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ठ अतिथि राजीव व्यास रहे।

संस्थान उपाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानेश्वर पुरी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का माल्यार्पण,अंगवस्त्र व श्रीफल देकर सम्मान किया व डिप्लोमा कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह डिप्लोमा कोर्स न केवल भारत में अपितु यूरोप महाद्वीप के अनेक देशों में भी ऑनलाइन माध्यम से संचालित किए जाएंगे। स्वामी श्री ने कहा कि यहाँ वेद विज्ञान, ज्योतिर्विज्ञान, पौरोहित्य एवं कर्मकाण्ड, दैनिक जीवन में योग,कम्प्यूटर विज्ञान, पाण्डुलिपि एवं लिपि विज्ञान, आयुर्वेद विज्ञान व वैदिक गणित आदि का शुभारम्भ किया जा रहा है। आगे बताया कि संस्थान के प्रति नवीन लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।

कार्यक्रम के संरक्षक महामण्डलेश्वर स्वामी महेश्वरानन्द महाराज ने सभी संस्थान सदस्यों व इसमें आगामी अध्ययन करने वाले छात्रों हेतु अग्रिम शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित किया।

इस सफल सार्थक कार्यक्रम का संचालन व पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सुरेंद्र कुमार शर्मा ने किया।

 

 

पत्रिका