- Home
- Activities
- गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण एवं कवि सम्मेलन
गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण एवं कवि सम्मेलन
गणतंत्र दिवस पर विश्वगुरूदीप आश्रम शोध संस्थान एवं राष्ट्रीय कवि संगम राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम दीपप्रज्जवलित कर माँँ सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। स्वागत भाषण कपिल अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम में संत सानिध्य महामण्डलेश्वर स्वामी महेश्वरानन्द जी का रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि किशोर पारीक "किशोर" रहे एवं अध्यक्षता कवि वरूण चतुर्वेदी ने की। आमंत्रित कवियों में कवि हेमंत कुमावत (अलवर) ने वीर रस की कविताओं से श्रोताओं को सराबोर कर दिया। कवयित्री अभिलाषा पारीक ने मायड़ भाषा में अपनी गीत की शानदार प्रस्तुति दी एवं उषा दास ने देशभक्ति की रचनाओं से श्रोताओं को गंभीर चितंन हेतु विवश किया। इस कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन नवीन जोशी ने किया। सम्पूर्ण मार्गदर्शन डॉ.सुरेन्द्र कुमार शर्मा का रहा। सभी पधारे हुए अतिथिगणों का स्वागत एवं धन्यवादज्ञापन संस्थान उपाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानेश्वर पुरी ने किया।